बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख के निर्देश पर चलाया जा रहा विशेष चेकिंग अभियान जिले में जारी है। इसके तहत पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों पर शिकंजा कसा। करोना चौक पर उत्पात मचाते चार शराबियों को पुलिस ने पकड़ा और मुचलके पर समझाइश देकर रिहा कर दिया।
पुलिस के अनुसार बीती रात को अभियान चलाकर सदर बाजार के करोना चौक पर खुलेआम शराब पी रहे खपरगंज निवासी संजय माझी ,गोलबाजार निवासी संदीप गंधर्व ,गोड़पारा निवासी अनिमेष एवं सदर बाजार निवासी सागर गुप्ता को काबू किया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बाद मुचलके पर छोड़ दिया । पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभियान जारी रहेगा।