बिलासपुर /कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम गौरखुटी स्थित अपनी ससुराल में आकर हंगामा कर रहे मुकेश बैगा को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी तथा कोटा थाने के सौंप दिया. मायके वालों का आरोप है कि मुकेश ने अपनी पत्नी शिवलहरी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया है. जब वह मायके आयी तो यहां आकर भी बंदूक लेकर हंगामा किया.इस संबंध में ससुराल पक्ष से थाना में लिखित शिकायत की गयी है.
5 वर्ष पूर्व हुआ था विवाह
पीड़िता ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद से पति शराब पीकर आए दिन मारपीट करने लगा. थकहार के शिवलहरी ने इसकी जानकारी मायके वालों को दी. मायके वाले उसे घर ले आये.
क्या है मामला
अतरिया चौकी खुड़ीया थाना निवासी मुकेश बैगा ने दो सप्ताह पूर्व अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी . घायल पत्नी अपने मायके चली आयी. 10 फरवरी को मायके पहुंचकर मुकेश बंदूक लेकर हंगामा करने लगा. इसे देख स्थानीय लोगों ने मुकेश को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और कोटा पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत की है.