बिलासपुर। जूना बिलासपुर चौक में स्थित सायकल दुकान में खड़ी सायकल को कार सवार ने टक्कर मार दी। इस घटना में सायकल क्षति ग्रस्त हो गई । विरोध करने पर कार सवार ने सायकल मालिक के साथ अभद्रता की। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सायकल मालिक ने कार चालक का नाम पुलिस को दिया है। इस संबंध में प्रार्थी ने अभद्रता का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ थाने में सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जूना बिलासपुर निवासी बेन कुमार देवांगन सरकारी कर्मचारी है। आज सुबह वह जूना बिलासपुर चौक स्थित सायकल दुकान में सायकल का पंचर बनवा रहा था । तभी पीछे से आई एक डस्टर कार ने उसकी सायकल में टक्कर मार दी। इस घटना में सायकल क्षतिग्रस्त हो गई । कार सवार जूना बिलासपुर निवासी श्रीकांत देवांगन पिता स्व. संतराम देवांगन नीचे उतरा और बेन कुमार से गाली-गलौच शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी वहां से कार समेत फरार हो गया। बेन ने कार का नंबर नोट कर पुलिस को दिया है। बेन की शिकायत पुलिस जांच कर रही है।