बिलासपुर। बेलतरा विधानसभा के ग्राम गोंदईर्या में बिरिन बाबा मंदिर परिसर में भागवत कथा में कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास पहुंचे। इस मौके पर त्रिलोक ने कहा कि कथा सुनने से मन को शांति मिलती है। प्रत्येक गांव में कथा का आयोजन होना चाहिए। साथ में इसका अनुश्रवण अपने जीवन में करने की आवश्यकता है।उन्होंने बताया कि लीला पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण जब अपनी लीला को विराम देकर इस दुनिया से अपने लोक जाने लगे तो संसार के लोगों ने भगवान से करुण क्रंदन कर अपने मुक्ति का उपाय पूछा तब भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि श्रीमद भागवत में मैं स्वयं विराजमान हूं ,वो एक महाकाव्य ना होकर साक्षात मेरा ही स्वरूप है,जो भी इसका पूजन,वाचन,श्रवण करेंगे उनका उद्धार निश्चित है।
त्रिलोक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में धर्म के प्रति लोगों की रूची बढ़ी है। इसका नतीजा है कि कई जगह यज्ञ हवन एवं कथा का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर आयोजक महिला समिति और ग्रामवासियों ने त्रिलोक श्रीवास का अभिनंदन किया।
मौके पर त्रिलोक श्रीवास,जनक साहू,रामनाथ साहू,राकेश चौहान,राजेश सिंह,कौशल श्रीवास्तव,चरण सिंह,संतोष पटेल,सुनील यादव,हर्ष यादव,शिवलाल साहू,डॉ, अनिल साहू,विनोद साहू,हेमन्त साहू,आशीष साहू,मनोज,अनिरुद्ध,दामोदर,अजय,भुवनेश्वर साहू,अनिल सुरेश,ओमप्रकाश,राकेश,रामसाय,शिवा साहू,सुनील साहू,सहित कई लोग मौजूद थे।