गुजरात विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से जीत दर्ज करने वाली बीजेपी ने आज अपने सीएम के नाम का ऐलान कर दिया है। विजय रूपाणी गुजरात के मुख्यमंत्री होंगे। केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में आयोजित हुई विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। विजय रूपाणी के साथ ही डिप्टी सीएम के नाम पर भी मुहर लग गई है।
गुजरात के डिप्टी सीएम के तौर पर एक बार फिर नितिन पटेल कार्यभार ग्रहण करेंगे। हालांकि इससे पूर्व भी गुजरात में सीएम और डिप्टी सीएम के तौर पर रूपाणी और पटेल अपनी सेवाएं दे चुके है।
आपकों बता दे की भाजपा ने इन चुनावों में 99 सीटों पर कब्जा किया है तो वहीं कांग्रेस ने 76 सीटों पर जीत दर्ज कर अपना कद बढ़ा लिया। उधर भाजपा को आज एक निर्दलीय विधायक ने भी अपना समर्थन दे दिया है।
उधर नाम का ऐलान होने के बाद अरूण जेटली ने रूपाणी और नितिन पटेल को बधाई दी, उधर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी दोनों को नाम का ऐलान होने के बाद बधाई दी।