बिलासपुर। पत्रकारों के लिए शहर में काम कर पाना दिनों दिन मुश्किल होता जा रहा है। वे आईपीएस प्रशिक्षु उदय किरण के दुर्व्यवहार का शिकार हो रहे हैं ।बीती रात उदय किरण ने एक कैमरा मेन को बिना कारणों के पीटा।
उदय की इस दमनात्मक कार्रवाई के बाद पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आईजी कार्यालय और सिटीकोतवाली का घेराव किया ।
एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कैमरा मेन प्रदीप भोई से दुर्व्यवहार करने से गुस्साए सैकड़ों पत्रकारों ने आईजी कार्यालय और कोतवाली थाना का घेराव कर सीएसपी को हटाने की मांग को लेकर आज धरना दिया। चार घंटे कर चले हंगामी धरने के दौरान पत्रकारों की कई बार अधिकारियों से तीखी नोकझोंक हुई और प्रशिक्षु आईपीएस उदय किरण से लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पत्रकारों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन पत्रकारों का अल्टीमेटम था कि जब तक उदय किरण नहीं हटाया जाएगा, धरना जारी रहेगा, चाहे कितने ही घंटे या दिन क्यों न लग जाएं। चार घंटे तक चले हंगामी धरने की सूचना जब रायपुर में बैठे आला अधिकारियों को मिली तो उदय किरण को छुंट्टी पर भेज दिया और 48 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके बाद ही धरना समाप्त हुआ।
नीचे वो दो वीडियो हैं जिसमें प्रेस क्लब सचिव विश्वेश ठाकरे और आईपीएस शलभ सिन्हा की बाइट है।
प्रेस क्लब सचिव विश्वेश ठाकरे
आईपीएस शलभ सिन्हा