
बिलासपुर /नितिन भंसाली ने मीडिया से कहा 11 फरवरी को प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी वर्तमान मुख्यमंत्री के विरुद्ध उनके गृह क्षेत्र से चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा करेंगे। साथ ही विधानसभा चुनाव हेतु पूरे प्रदेश में प्रचार का आगाज करेंगे।
श्री भंसाली ने बताया कि जिस प्रकार, प्रभु श्री राम को रावण के कुशासन से जन मानस को बचाने रावण के गढ़ में उससे युद्ध करने जाना पड़ा, उसी प्रकार उन्हें अनुसरण करते हुए इस रमन राज्य के अंत के लिए, प्रदेश की जनता को इस कुशासन से मुक्त कराने जोगी राजनांदगांव जा कर रमन सिंह के गढ़ में उन्हें चुनाव में परास्त करेंगे। और प्रदेश में खुशाली स्थापित करेंगे।
भंसाली ने बताया कि रमन सिंह द्वारा लगातार अजीत जोगी की पारिवारिक , सामाजिक एवं राजनैतिक हत्या का प्रयास किया जाता रहा है। चाहे वो उनके परिवार पर अनर्गल आरोप हो , या जनता के बीच उन्हें बदनाम करने की लगातार कोशिश हो या जाति मामले में गलत रिपोर्ट की साज़िश। ये सभी बातें स्पष्ट करती है कि रमन सिंग को डर सिर्फ और सिर्फ जोगी से। अपनी कुर्सी बचाने वह जोगी के खिलाफ किसी भी हद तक जाने से गिरेज़ नही करते किन्तु प्रदेश की जनता जोगी के साथ हमेशा रहती है। रमन सिंह में हर बार जोगी पर साजिश के तहत पीठ पर हमला किया है, इस सिलसिले को खत्म करने जोगी ने सिना तान के उनसे आमने सामने की लड़ाई उनके ही गढ़ में लड़ने की उन्हें चुनौती दी है। जिस तारतम्य में 11 फरवरी को जोगी चुनौती यात्रा लेके रायपुर से राजनंदगॉव कुछ कर रहे हैं।।
अमर अग्रवाल पर निशाना साधा
बिलासपुर पहुंचे प्रदेश प्रवक्ता ने शहर के हालात पर नगर विधायक और निगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि बिलासपुर विकास की उल्टी दिशा की ओर अग्रसर है। जिस बिलासपुर के विकास की चर्चा प्रदेश स्थापना के 3 सालो तक रायपुर की तुलना में होती थी वह बिलासपुर रमन सरकार में काफी पिछड़ चुका है। बेतरतीब खुदाई और धूल धकड़ से पूरा शहर अस्त व्यस्त हो गया है। जिसके पीछे यहाँ के विधायक का स्थानीय न होना बड़ी वजह है।उन्हें शहर से प्यार नही ये यहाँ के हालात बता रहे हैं। शहर की जनता जोगी के शासन को याद कर रही है। निश्चित रूप से ये अमर अग्रवाल का अंतिम कार्यकाल सिद्ध होने वाला है। बिलासपुर की राजनीति में कांग्रेसी अमर के साथ है और जनता बेबस। इस बार जनता जोगी के साथ है और जन समर्थन से हमारी पार्टी का प्रत्याशी ही अमर अग्रवाल को चुनाव में परास्त करेगा। क्योंकि शायद इस बार बिलासपुर में कांग्रेस से तो टिकट पाने वाले नेता ने पिछले चुनाव में अधिकृत प्रत्याशी को हराने अमर अग्रवाल का साथ दिया था तो इस बार खुद टिकट पा कर वह अमर विरोध कैसे करेंगे ये देखने का विषय है।
पत्रकारों से चर्चा में प्रदेश प्रवक्ता नितिन भंसाली के साथ बिलासपुर जिले के ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष संतोष दुबे शहर अध्यक्ष विश्वम्भर गुलहेरे, प्रदेश प्रवक्ता (उत्तर) मणिशंकर पांडे एवं प्रवक्ता विक्रान्त तिवारी मौजूद रहे।।