रायपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रथम प्रदेश आगमन के अवसर पर होने वाली तैयारी का जायजा लेने दिल्ली से प्रदेश केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय चौहान 10फरवरी को सुबह रायपुर पहुँच रहे हैं ।
विजय चौहन साहू भवन में होने वाले प्रादेशिक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे व सभी गठित विधानसभा समिति की घोषणा करेंगे।सम्मेलन में हर विधानसभा की 11मार्च को होने वाले कार्यक्रम में भागीदारी की तैयारी व बदलबो छत्तीसगढ़ यात्रा की केंद्रीय समीक्षा पर भी अपने विचार रखेंगे। शेष तैयारी को पूर्ण करने के लिये सभी विधानसभा के कार्यकर्ताओं को एकजुट हो कर पूरे जोश के साथ 11मार्च को बदलबो छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा समापन के अवसर पर रायपुर में साइंस कॉलेज ग्राउंड में होनेवाले कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिये विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा करेंगे।
प्रदेश संयोजक डॉ संकेत ठाकुर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के आगमन कार्यक्रम को लेकर सभी कार्यकर्ताओं में अत्यधिक उत्साह व जोश है और उन्होंने संकल्प “2600 में धान लेबो ,हर लइका ला काम देबो”को दोहराते हुए 11मार्च के कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल होने का विश्वास जताया है।
प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने सभी कार्यकर्ताओं से हर घर ,हर द्वार जाकर कार्यकर्ताओं को बदलबो छत्तीसगढ़ नारा बुलंद कर ,सभी कार्यकर्ताओं को समापन कार्यक्रम में 11मार्च को साइंस कॉलेज मैदान चलने का भी आव्हान करने कहा है।