बिलासपुर। विशेष पुलिस टीम ने नौकरी लगाने के नाम ठगी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार रायगढ़ के ग्राम छाल निवासी हेमन्त शास्त्री साल 2015 में बिल्हा थाना क्षेत्र निवासी वेदराम बंजारे से हाईकोर्ट में चपरासी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 35 हजार रुपए लिए थे, लेकिन नौकरी नहीं लगवा पाया और राशि वापस करने के नाम पर झांसा देता रहा. आखिरकार तंग आकर वेदराम ने बिल्हा थाने में इसकी शिकायत की.
एडिश्नल एसपी नीरज चन्द्राकर ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की. जांच में हेमन्त शास्त्री द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर 35 हजार रुपए लेना पाया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.