दुनिया के सबसे शक्तिशाली रॉकेट स्पेसक्स के फाल्कन हेवी ने सीईओ एलन मस्क की रेड टेस्ला कार के साथ मंगल ग्रह के निकट की कक्षा की ओर उड़ान भरी।
रॉकेट ने जैसे ही उड़ान भरी तो फ्लोरिडा के केप केनवरल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। स्पेसएक्स के कमेंटेटर लॉरेन लियॉन्स ने कहा कि वॉव, क्या आप लोगों ने वह देखा? यह शानदार था।
स्पेसएक्स के वेबकास्ट में मस्क की टेस्ला कार उड़ान भरते हुए दिखाई दे रही है। मस्क ने उड़ान के बाद ट्विटर पर कार का वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें उन्हें हंसते हुए सुना जा सकता है।