बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 15 नवम्बर से पूरे प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केन्द्रों के माध्यम से किसानो का धान खरीदने का कार्य कर रही है, तो वहीं दूरी ओर धान खरीदी केन्द्रों के प्रभारी और कर्मचारी किसानो के उपज को अधिक तौलकर उनका शोषण करने में लगे है । ऐसा ही मामला बिल्हा ब्लॉक के बिटकुली धान खरीदी केन्द्र में अधिक धान तौलकर लेने की शिकायत पर आकास्मिक निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर ने जब तौल हो चुके धान के बोरों को पुनः तौलवाया तो शिकायत को सही पाया गया। बिटकुली में प्रति बोरे 500 ग्राम से 1000 ग्राम तक अधिक धान तौलकर किसानो से लिया गया था, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल बिल्हा एसडीएम को समिति प्रबंधक पर कार्रवाई के आदेश दिये।
श्री दयानंद ने मॉइश्चर मीटर के माध्यम से स्वयं धान में नमी की परीक्षण किया। कलेक्टर ने केंद्र में धान के बोरों का जमावड़ा देखकर नाराजगी व्यक्त की और तत्काल धान के परिवहन के निर्देश दिये। कलेक्टर ने वहां मौजूद किसानों से भी बात की और पूछा कि समय पर भुगतान हो रहा है कि नहीं। गुमा धान खरीदी केन्द्र में भी कलेक्टर ने जांच की और निर्देश दिये कि फर्जी धान की खरीदी पायी गई तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। श्री दयानंद ने फटे हुये बारदाने वापस करने साथ ही प्रत्येक बारदाने में स्टैगिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने किसानों से बात करते हुये सुझाव दिया कि तौल के समय विशेष ध्यान दें ताकि उनके साथ कोई भी धोखाधड़ी न कर सके और कुछ भी समस्या हो तो सीधे मुझसे शिकायत करें।