धमतरी/ राजीव गांधी पंचायती राज संगठन छ.ग प्रदेश समन्वयक नीलम चंद्राकर ने जानकारी दी कि राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जिला धमतरी के तत्वावधान में पांच दिवसीय महानदी बचाओ जन अधिकार पद यात्रा का आयोजन किया गया है.108 किलोमीटर का विशाल पद यात्रा कार्यक्रम 8 फर. दिन गुरूवार को प्रात: 10 बजे, ग्राम नवीन जोरातराई (सेलद्विप) कुरूद ब्लाक जिला धमतरी से प्रारम्भ हो कर निरंतर पांच दिवस यात्रा पश्चात 12 फर.को गौरव ग्राम मेघा मे साय: पांच बजे समाप्त होगा.
नीलम ने बताया कि महानदी हमारे छत्तीसगढ़ प्रांत की जीवनदायिनी है तथा एक विशाल जनसंख्या महानदी पर आश्रित है, ऐसी महान नदी की रक्षा एवं सम्मान मे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागणों के आतिथ्य में हम सभी एकत्रित हो कर इस महिमामयी यात्रा का शुभारम्भ करेंगे.
नीलम ने समस्त कार्यकर्त्ताओं, आम जनता तथा नागरिकों से अपील किया की अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित हो यात्रा को सफल बनावें.