बिलासपुर/ 4 फरवरी को सीएमडी महाविद्यालय क्रीड़ांगन में स्व. हमीद खान स्मृति में रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच चैम्पियन 11 एवं रिवेंज 11 के बीच खेला गया, जिसमे चैपिंयन 11 की टीम विजेता रही. फाईनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष पूर्व महापौर राजेश पांडेय, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रदेश सचिव शिवा मिश्र एवं अन्य कांग्रेस जन भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
दर्शको की अच्छी भीड़ इस मैच का आनन्द लेने को मैदान मे उपस्थित थी. अतिथियों ने समस्त खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह वर्धन किया एवं शुभकामनाएं दी व आयोजको बधाई दी.