बिलासपुर/ आज राजकिशोर नगर, स्मृति स्पोर्ट्स क्लब के आसपास आवासीय क्षेत्र के नागरिकों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश से मिलकर अपनी समस्याओं को अवगत कराया, नागरिकों ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से वे सब पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं, इस विषय पर उनके द्वारा कई बार ज्ञापन दिया गया लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, परिणामत: यहां के नागरिक विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त होते जा रहे हैं जैसे पीलिया, उल्टी-दस्त आदि तथा अन्य गंभीर बीमारियों के संक्रमण की पूर्ण संभावना होती है, यदि शीघ्र अति शीघ्र कोई कार्यवाही नहीं की गई तो संपूर्ण क्षेत्र में गंभीर स्वास्थ्य की समस्या उत्पन्न हो जाएगी.
प्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से सविता तिवारी, सुनंदा वर्मा, राधिका श्रीवास, चंदा विश्वकर्मा, मीनाक्षी पटेल, पूर्णिमा गुप्ता, मायावती एवं आशीष तिवारी आदि उपस्थित थे.