बिलासपुर। महानगर की तर्ज पर आधुनिक हो चुके बिलासपुर में युवा धुएं के गुबार में खो रहे हैं. आज पुलिस द्वारा मारे गए छापे में सामने आया है कि शहर में कैफे की आड़ में कई जगह पर हुक्का बार संचालित हो रहे हैं.
कैफे में स्मोकिंग जोन के नाम पर हुक्का परोसा जा रहा है। आज गुड़गुड़ कैफे, कोयला और मोक्ष कैफे में पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।
बिलासपुर में लगातार बढ़ते नशा का गोरखधंधा पूरे शबाब पर है. युवाओं को हुक्का की लत लगाने के लिए अब कैफे संचालकों ने कई तरह के फ्लेवर के साथ इसे परोसना शुरू कर दिया है.
नशे का जाल इन दिनों पूरे जिले में फैला हुआ है. इतना ही नहीं लगातार पुलिस को इसकी शिकायत भी मिल रही है. इसी क्रम में पुलिस शहर के तीन कैफे में छापामार कार्रवाई की.
न्यूज़ लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी।