बिलासपुर। विश्व कैंसर जागरूकता दिवस पर आज अपोलो हाॅस्पिटल के तत्वाधान में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया।
रैली अपोलो सिटी सेंटर से शुरू हुई। डाॅ बी बी बोडे, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने बलून छोड़ कर रैली का शुभारंभ किया। बोडे ने लोगों से गुटखा, तंबाकू, बीड़ी सिगरेट का सेवन नहीं करने का आह्वान किया। रैली अग्रसेन चौक , राजीव प्लाजा चौक से होते हुए वापस अपोलो सिटी सेंटर में पहुंचकर संपन्न हुई।
रैली में के दौरान ज्येष्ठ नागरिक संघ, पेंशनर एसोशियेशन, छत्तीसगढ़ सॉफ्टबॉल एसोशियेशन, इंडियन डाईटेटिक्स एसोशियेशन काॅलेज आॅफ नर्सिंग अपोलो हाॅस्पिटल , अपालो सिटी सेंटर ,नर्सिंग विभाग, मार्केटिंग, आॅपरेशन्स विभाग, ईंजी. व मेंटेंनेंस विभाग आदि मौजूद रहे।