बिलासपुर । बिल्हा थाना क्षेत्र में ऑटो चालक को एक अनियंत्रित स्कार्पियो (CG-04 PW-1431) ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को बिल्हा अस्पताल भेजा। जहां हालत गंभीर होने से ऑटो चालक को सिम्स रेफर कर दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा थानाक्षेत्र निवासी रूपदास जैसे ही ऑटो चला कर देशी भट्ठी उमरिया गांव के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही बेकाबू स्कार्पियो की चपेट में आने से सड़क हादसे का शिकार हो गया । हादसा देख राहगीरों ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सिम्स भेजा। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर स्कार्पियो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।