बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में आज शाम 6 बजे ट्रैक्टर ने मासूम की जान ले ली। परिजन का रो -रोकर बुरा हाल हो रहा था। विरोधास्वरूप जनता और परिजन ने चक्का जाम क्या किया,इन पर मानो पुलिस का कहर ही टूट पड़ा। उन्होंने भीड़ को लाठियों से जमकर पीटा।
खबर लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था तथा परिजन कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।