बिलासपुर। आज जिला महिला कांग्रेस ग्रामीण/शहर ने बढ़ती महंगाई और सिम्स में गर्भवती महिला के साथ घटी घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.उन्होंने प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की. पुतला दहन के बाद महिला कांग्रेस ने राजपाल के नाम कलेक्टर की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट पैकरा को ज्ञापन सौंपा और 48 घण्टे में कार्यवाही नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.
ग्रामीण अध्यक्ष अनीता लौव्हात्रे और शहर सीमा पाण्डेय के संयुक्त नेतृत्व में महिला कांग्रेस और कांग्रेस के पदाधिकारी नेहरू चौक में एकत्रित हुए और केंद्र और राज्य सरकार की जनता विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की.
महिला कांग्रेस नेत्रियों ने केंद्र और राज्य सरकार पर महंगाई बढ़ाने का सीधा आरोप लगाया और जनता पर महंगाई की पड़ रही मार को लेकर कांग्रेस का साथ होने की बात कही.