बिलासपुर। ठगी के एक सनसनीखेज मामले की सूचना रतनपुर थाना क्षेत्र से प्राप्त हुई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी अशोक ठाकुर पिता स्वर्गीय चंदन सिंह ठाकुर जो कि रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर का निवासी है जो कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 500000 की बैंक ऋण लेने के लिए प्रयासरत था, इसी विषय को लेकर अशोक की मुलाकात अजय कुमार साहू पिता राजकुमार साहू निवासी ग्राम नारायणपुर जिला बेमेतरा से हुई. अजय साहू ने अशोक को बताया कि वह उसे यह बैंक ऋण, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा रतनपुर से बड़ी ही आसानी से दिलवा देगा. इस कार्य के लिए अजय कुमार साहू द्वारा अशोक ठाकुर से अग्रिम में 25000 की मांग की गई, 26 दिसंबर 2017 को अशोक ठाकुर ने अजय कुमार साहू को 25000 दे दिए. अजय कुमार साहू ने आश्वासन दिया कि जनवरी 2018 तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा रतनपुर से उसे ऋण प्राप्त हो जाएगा .
कुछ समय बाद अशोक ठाकुर को यह ज्ञात हुआ कि अजय कुमार साहू ने कई अन्य लोगों से भी इस प्रकार पैसा लिया हुआ है, अशोक ठाकुर के जानकारी अनुसार – अजय कुमार साहू ने सुरेश कुमार यादव, ललित यादव, सियाराम साहू, सुनील सिंह ठाकुर आदि अन्य व्यक्तियों से भी बैंक ऋण दिलाने के नाम पर पैसा लिया हुआ है, कुल 367000 रुपए विभिन्न व्यक्तियों द्वारा इकट्ठा करके अजय कुमार साहू फरार हो गया, मोबाइल फोन नंबर 9753885768 पर निरंतर संपर्क करने पर फोन बन्द पाया गया. वर्तमान पता आसमां कॉलोनी ग्राम सकरी में भी उसका कोई अता-पता प्राप्त नही हुआ.
तत्पश्चात प्रार्थी अशोक ठाकुर ने कुछ अन्य पीड़ितों के साथ, अजय कुमार साहू के विरुद्ध धोखाधड़ी की लिखित शिकायत रतनपुर थाना प्रभारी को की और अजय कुमार साहू के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई करने का निवेदन किया।