बिलासपुर । मस्तूरी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला को शराबी पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह मस्तूरी थाना पहुंची और उसने अपने पति के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया।
पुलिस ने बताया कि घायल रत्ना देवी पत्नी संतोष केवंट -रिस्दा गांव की रहने वाली है। उसका पति नशे का आदी है।2 जनवरी को पति के खाना मांगने पर रत्ना कुछ देर रुकने को बोली उससे उत्तेजित संतोष ने गुस्से में उसकी बेदम पिटाई कर दी।
आरोप है कि 2 जनवरी को खाना नहीं बनने को लेकर पति ने उसकी जमकर पिटाई की और बाद में उसे घर के बाहर निकाल दिया। किसी तरह वह थाना पहुंची और अपने पति के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी और महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा।