बिलासपुर /परियोजना में कार्यरत कर्मचारी एवं सभी निर्माण श्रमिकों के लिए सुरक्षित कार्य करने तथा सुरक्षा के सभी मापदण्डों को हर परिस्थिति में अपनाने के लिए सीपत सुपर थर्मल पावर स्टेशन में समूह महाप्रबंधक असीम कुमार सामंत के नेतृत्व में एक पदयात्रा का आयोजन आज 2 फरवरी को किया गया।
इस अवसर पर श्री सामंत ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सभी को सुरक्षा शपथ दिलाई तथा इस विषय पर प्रकाश डालते हुए आज के थीम ‘‘आज हे तो कल है‘‘ विषय को विभिन्न सुरक्षा विषय पर कर्मचारी एवं निर्माण श्रमिकों को अवगत कराया। इस अवसर पर परिवार के मुखिया के सुरक्षा कारणों से असमय मुत्यु हो जाने पर परिजन पर हो रहे प्रभाव को रेडियों यंत्र के माध्यम से सुनाया गया तथा स्वयं को उप जैसी परिस्थिति को टालने के लिए आग्रह किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक कमलेष सोनी ने हाइड्रोजन गैस प्लांट के सुरक्षा पर सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (अनुरक्षण) अनिल चौधरी , महाप्रबंधक (इंधन प्रबंधन) बी के राॅय, महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री) संतोष कुमार, विभागाध्यक्ष, युनियन एवं ऐसोशिएसन के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं निर्माण श्रमिक उपस्थित थे।