बिलासपुर । बजट 2018 पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवा मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार का अंतिम बजट वैसा ही है जैसे चुनाव के दौरान मोदी सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था।
इस बजट में तमाम घोषणाएं की गई हैं लेकिन वह बातें उस चुनावी घोषणा पत्र की तरह है जो कभी पूरी नहीं होती। इतना ही नहीं शिवा मिश्रा ने इस बजट को आम जनमानस विरोधी बजट बताया। उनका कहना था कि इस बार भी मोदी सरकार ने मध्यम वर्गीय लोगों को राहत देने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए हैं। इनकम टैक्स स्लैब में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।