सतीश धर दीवान पर लगाया मारपीट का आरोप,

बिलासपुर /जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और सचिव ने पुलिस अधीक्षक से राजनैतिक पार्टी के नेता सतीश धर दीवान के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की माँग की है।शिकायती पत्र में कहा गया है कि संघ के सदस्यों एन पी चन्द्रवंशी और श्रीमती भावना कश्यप(भगवती)के साथ माखन नगर राजकिशोर नगर निवासी सतीश धर दीवान उसकी पत्नी ने दो तीन लोगों के साथ मिलकर गालीगलौच के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।घटना की शिकायत करने के लिए दोनों अधिवक्ता सरकण्डा थाने गये परन्तु सतीश के नेता होने के कारण पुलिस द्वारा उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।जिससे पीड़ित दोनों अधिवक्ता गण दहशत में हैं दीवान उन्हें झूठे केस में फँसाने की धमकी भी दे रहा है।दीवान कभी भी फिर से हमला कर सकता है इसलिए हमारे साथियों को सुरक्षा प्रदान की जाये आरोपी अपनी राजनीतिक पहुंच का डर बताकर पुलिस को अपनी जेब में रखकर घूमने की धमकी देते हुए घूम रहा है इसलिए उसके विरुद्ध कार्रवाई कराएँ।अधिवक्ता संघ की ओर से अध्यक्ष चन्द्रशेखर बाजपेई और सचिव श्रीमती नुपुर पाल के हस्ताक्षर से पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा गया।