मध्यप्रदेश । भोपाल से एक कांग्रेस विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, यहां कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा युवती की माँ की शिकायत पर विधायक और उनके साथियों के खिलाफ अपहरण का मामला भी दर्ज हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जेल में बंद युवती की जेल से ही विधिवत प्राप्त लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) धर्मेंद्र चौधरी के आदेश पर कल रात महिला थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया।
इसके अलावा बजरिया थाना क्षेत्र निवासी युवती की माँ की एक अन्य शिकायत पर बजरिया थाने में विधायक कटारे और उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ अपहरण और धमकाने का मामला दर्ज हुआ है। हेमंत कटारे भिंड जिले के अटेर से कांग्रेस के विधायक हैं।