बिलासपुर। राजस्थान की दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी का गढ़ दरकता हुआ नजर आ रहा है. कांग्रेस की चुनावों में शानदार वापसी में न केवल वसुंधराराजे सिंधिया सरकार के लिए संदेश छिपा है, बल्कि छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बजा दी है | राजस्थान में कांग्रेस की जीत के बाद कांग्रेस नेता शैलेष पाण्डेय ने भाजपा सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि राजस्थान में रानी के हार के बाद अब छत्तीसगढ़ में खुद को राजा समझने वाले रमन सरकार की हार की बारी है |
उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा लोग भाजपाइयों कि जुमलेबाजी जनता समझ चुकी है, बतौर सबूत राजस्थान की जनता ने भाजपा को आइना भी दिखा दिया है | राजस्थान में हुए उप चुनावों में जनता ने कांग्रेस पर भरोसा दिखाकर भारतीय जनता पार्टी को बता दिया है, कि अब जनता किसके साथ है | यही हाल छत्तीसगढ़ में भी है, यहाँ कि जनता भी यहाँ के राजा के कामों और जुमलेबाजी से पूरी तरह से परिचित हो चुकी है, जनता सूटबूट के सरकार का मंशा अच्छे से समझ चुकी है | छत्तीसगढ़ की जनता चार साल में एकबार विकास का फार्मूला इस बार चलने नहीं देगी | छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की हार तय है |
उन्होंने बताया कि राजस्थान में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है । यहां लोकसभा की दो एवं विधानसभा की एक सीट पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है । ये तीनों सीटें भाजपा के पास थीं । जबकि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की है |
उन्होंने बताया कि अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के डॉ. करण सिंह यादव ने मौजूदा काबिना मंत्री और भाजपा प्रत्याशी जसवंत सिंह यादव को हराया। जबकि अजमेर से कांग्रेस उम्मीदवार रघु शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राम स्वरूप लाम्बा पर विजय दर्ज की।