
बिलासपुर। शहर में एन एस यू आई ने बजट 2018 के विरोध में आज एक रैली निकाली। एन एस यू आई की इस रैली का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष आशीष अवस्थी ने किया। ये रैली सीएमडी चौक से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड तक गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार को जमकर कोसा और लोगों को लॉलीपॉप बांटा /
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आशीष अवस्थी ने केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा मोदी सरकार ने अपने चुनावी घोषणा में जो वादा किया था वो सरकार में आने के बाद से आज तक पूरा नहीं किया है ,इस बजट ने भी लोगों को छला है/देश की जनता मोदी जी को अब समझ गई है ,जिसका अंदाजा राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी की हार और कांग्रेस की जीत से लगाया जा सकता है।