नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत वाडेकर को खेल के क्षेत्र में उनके वर्षाें तक दिए गए योगदान के लिए डॉ. दयाल फाउंडेशन की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
फाउंडेशन के 10 वर्षाें तक सामाजिक क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए यहां एक कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों को सम्मानित किया गया। पूर्व क्रिकेटर वाडेकर को रामेश्वर दयाल लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
इस दौरान भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने 50 खिलाडिय़ों को क्रिकेट किट भी भेंट की। ये खिलाड़ी गरीब तबके से थे जो क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण वे क्रिकेट किट का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं।
खेलों के क्षेत्र में अमोल अनिल मजूमदार को स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवॉर्ड तथा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष रत्नाकर शेट्टी को सर्वश्रेष्ठ खेल प्रशासन के लिए अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स एडिमिनिस्ट्रेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। प्रवीण कल्याण आमरे को सर्वश्रेष्ठ कोचिंग के लिए अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स कोचिंग अवॉर्ड से नवाजा गया।