बिलासपुर । मसाज पार्लर तथा स्पा के नाम पर सेक्स रैकेट का धंधा चरम पर है। पॉश इलाके में स्थित 36 मॉल में सेक्स रैकेट पकड़ा गया है।
इस हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट से जुड़े तीन लड़कों व सात लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए सभी लोग बेहद आपत्तिजनक स्थिति में थे। जिस्मफरोशी का यह धंधा शहर के पॉश एरिया मंगला चौक के पास 36 मॉल में चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई सातों लड़कियां थाईलैण्ड की रहने वाली है। पुलिस को छापेमारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस पकड़े गए लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।
मंगला पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ग्राहक बनकर गई तो वहां केबिन नुमा कमरों में कुछ लोग आपत्तिजनक हालत में थे। पुलिस ने इन लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों से पूछताछ हुई तो पता चला कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकान किराए पर लेकर थाई मसाज के नाम से ये धंधा चल रहा था। पुलिस को मौके से सात लड़कियां और तीन लड़कों को मौके से गिरफ्तार किया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई कर रही थी।