बिलासपुर । ग्राम पंचायत खम्हरिया की एक महिला ने तखतपुर पुलिस थाना में गाँव के दो लोगों के खिलाफ गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां देने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि गाँव के गणेश यादव व उसका बैटा राहुल यादव ने गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।