
बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बजरंग बली मंदिर के पास एक बाइक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए आगे एक बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिल्ली मोड़ स्थित मोबाइल दुकान संचालक हर ने बताया कि आज वह बाइक से किसी काम से रतनपुर जा रहा था तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार ने लापरवाही से वाहन को चलाते हुए टक्कर मार दी।
घटना में हर जमीन पर गिर गया और घायल हो गया। घटना के बाद बाइक सवार मौके से भाग गया। मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।