बिलासपुर। पेंड्रा थाना क्षेत्र के एक ढाबा में 30 जनवरी की दरम्यानी रात चोरों ने ताले तोड़ दिए। यहां से हजारों के सामान साफ कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पेंड्रा थाना क्षेत्र में एक पटियाला ढाबा है।30 जनवरी की रात चोरों ने उसे अपना निशाना बनाया। चोर ताले तोड़ अंदर घुस गए, जहां रखी 407 में लगी बैट्री, 4 नग प्लास्टिक कुर्सी , 4000 स्टील गिलास कटोरी एवं पहनने का कपड़ा आदि सामान चुरा लिया।
बता दें कि चोरी की शिकायत ढाबा के मैनेजर पेंड्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। मैनेजर के मुताबिक उसका शक मंगल सिंह गोड़ पर है। । पुलिस अब मंगल की तलाश कर रही है।