बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत परियोजना द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सम्मन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ, मुख्य अतिथि असीम कुमार सामंत, समूह महाप्रबंधक एनटीपीसी सीपत एवं विशिष्ट अतिथि डॉ श्रीमती अनीता सावंत, क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल की उपस्थिति में हुआ।
डॉ. सावंत ने ऐश उपयोगिता जैसे ज्वलंत विषय हेतु जागरुकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजन करने के लिए एनटीपीसी सीपत की सराहना की। कार्यक्रम में एनटीपीसी सीपत के समूह महाप्रबंधक असीम कुमार सामंत ने राख उपयोगिता के नए आयोमों को बताते हुए, ईंट निर्मातायों को फ्लाई ऐश एवं पोंड ऐश का उपयोग करने की अपील की एवं सभी संभव सहायता हेतु आश्वासन दिया।
डॉ. श्रीमती अनीता सावंत, क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने प्रतिभागियों को पर्यावरण नियमों के अनुसार ऐश उपयोगिता की महत्वता के विषय में बताया।