नई दिल्ली। 2जी घोटाले मामले में पटियाला हाउस कोर्ट की सीबीआई विशेष अदालत ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और डीएमके राज्यसभा के सांसद कनिमोई सहित सभी 17 आरोपियों को बरी कर दिया गया है। आपको बात दें कि बरी किये गए पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा ने मुकदमे की सुनवाई के दौरान 15 महीने जेल में बिताए। इस मामले में किसी अन्य आरोपी की तुलना में उन्होंने सबसे अधिक समय जेल में गुजारा है।
उनकी पार्टी की नेता और द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि की बेटी कनिमोई 21 मई, 2011 से 28 नवंबर, 2011 तक छह माह जेल में रहीं है।
राजा को दो फरवरी, 2011 को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें 12 मई, 2012 को जमानत मिली थी। इस मामले में जिन 14 आरोपियों को जेल भेजा गया था, उनमें सबसे आखिर में राजा को जमानत मिली है।
द्रमुक नेता को पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा और उनके पूर्व निजी सचिव रवींद्र कुमार चंदोलिया के साथ गिरफ्तार किया गया था।