बिलासपुर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष मुन्ना लाल रजवाड़े की ओर से सीईओ कक्ष में लगाया गया ताला आज कलेक्टर के आदेश पर तोड़ा गया। तहसीलदार की मौजूदगी में कमरे का निरीक्षण कर कक्ष की जिम्मेदारी प्रशासनिक अमले ने बैंक सीईओ अभिषेक तिवारी के सुपूर्द कर दी।
सीईओ ने यह जवाब दिया ,देखें वीडियो
कोर्ट के अनुसार मैं ही सीईओ हूँ -अभिषेक तिवारी
असली सीईओ आज भी अभिषेक तिवारी है – दिलीप जायसवाल (डीआर)