बिलासपुर/आज कांग्रेस, यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई के द्वारा नीरज सोनी (जिलाध्यक्ष कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ) के नेतृत्व में व मणि वैष्णव (प्रदेश महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल) की उपस्थिति में पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ अर्धनग्न होकर देवकीनंदन चौक पर प्रदर्शन किया गया।
देवकीनंदन चौक पर लगभग आधे घंटे तक ’’पेट्रोल कर दिया महंगा, हमको कर दिया नंगा’ जैसे नारों द्वारा भाजपा सरकार के विरोध प्रदर्शन किया गया। देवकीनंदन चौक से कलेक्ट्रेट की ओर ज्ञापन देने के उद्देश्य से पैदल मार्च करते हुए कार्यकर्ता जब बढ़े तो रास्ते में पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर बस में बैठा दिया गया। इस दौरान पुलिस से झूमाझटकी भी हुई व कुछ कार्यकर्ताओं को हल्की चोंटे आई।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में मणि वैष्णव ने कहा ’’पेट्रोल, डीजल के दामों में बेहिसाब हो रही वृ;िद्ध से जनमानस परेशान है और सरकारी कूपन से पेट्रोल-डीजल डलवाने वाले और जनता के पैसों से विदेश यात्रा करने वाले भाजपा के नेता मंत्री मौज कर रहें हैं।
दूसरी ओर एनएसयूआई छात्रनेता वसीम खान ने कहा कि ’’भाजपा शासन में ईंधन के मूल्यों में लगातार हो रही वृद्धि बताती है कि भाजपा जनभावना से कोई मतलब नहीं है।’’
कार्यक्रम में मणि वैष्णव, जावेद मेमन, दिनेश चंदानी (गोलू) अजय कोल, वसीम खान, धनंजय यादव (युकां अध्यक्ष, बेलतरा विधानसभा), राज यादव, विनय वैद्य, शुभम सिंह, गौरव यादव, राहुल श्रीवास, आशीष सिंह, राहुल लहरे, मनदीप सिंह खालसा, गौरव सिंह ठाकुर, हनी भट्टाचार्य, विकास यादव, कमल बच्छ, प्रदीप वर्मा, इशराफिल खान कुलदीप चैहान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।