बिलासपुर। जिले की राजनीति में 2018 के चुनाव के परिप्रेक्ष्य को लेकर देखें तो सभी दल अपनी दावेदारी को लेकर जनता जनार्दन के दरबार में अपनी हाजिरी लगा रहे हैं। भाजपा हो या कांग्रेस या फिर जोगी कांग्रेस इनमें एक दूसरे से आगे बढ़ जाने की दावेदारी के साथ आरोप -प्रत्यारोप का दौर चल रहा है ,किन्तु हाल में घटित घटना के बारे में सोचा जाए तो यह किसी की बढ़ती लोकप्रियता को कम करने या बर्दास्त नहीं करने की वजह हो सकती है।
मालूम हो कि बिल्हा विधायक सियाराम कौशिक के स्कॉर्पियो पर अज्ञात लोगों द्वारा जो पथराव लिया गया है। उसे लेकर अजीत जोगी के ख़ास लोरमी के पूर्व विधायक धरमजीत सिंह ने कहा कि सियाराम कौशिक की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी ऐसी हरकत करने पर उतारू हो गई हैं। और यह घटना इस ओर इशारा कर रही है।
धरमजीत ने कहा कि विगत दिनों तालागांव के किसान सम्मेलन में भी सियाराम ने काफी भीड़ खींची थी,इससे दोनों पार्टियों को चिंता में डाल दिया है।
धरमजीत ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के साथ इस प्रकार का पथराव करना कानून का मजाक उड़ाना है। क्या अब जनप्रतिनिधि भी समाज में दबंगो के आगे असुरक्षित है ?