बिलासपुर। मुंगेली में फर्जी यूजर आईडी के सहारे विद्युत वितरण कंपनी में मीटर शिफ्टिंग का ठेका जबड़ापारा निवासी विजय पिता प्रतापराय अंचतानी और कोरबा के विजय विधवानी ने लिया था। लेकिन इन्होंने बिना मीटर लगाए वितरण कंपनी से पैसो का भुगतान ले लिया। जिसकी खबर लगने पर मुंगेली के मुख्य अभियंता शंकेश्वेर प्रसाद कंवर की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 ,467 471 ,34 के तहत प्रकरण दर्ज करके विजय विधवानी को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन अंचतानी फरार था तबसे पुलिस उसकी खोजबीन में लगी हुई थी मुखबिर की सुचना पर बिलासपुर पुलिस ने विजय को उसके घर जबड़ापारा स्थित घर से कल गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया ,और कोरबा पुलिस के हवाले कर दिया।
ब्रेकिंग