शहर के अलग-अलग जगहों पर चल रहे पीडब्लूडी के कार्यों से राहगीर परेशान
बिलासपुर। शहर का विकास हो ये कौन नहीं चाहता ,लेकिन यही विकास कार्य इन दिनों पीडब्लूडी ई.ई के कार्यकाल में लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है। इसकी वजह है ठेकदारों की मनमानी और एसडीओ की उदासीनता /जिसका खामियाजा शहर के आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। शहर के अलग-अलग जगहों पर चल रहे है लोक निर्माण विभाग के सड़क निर्माण कार्यों से राहगीर सहित स्थानीय लोग भी अब करहाने लगे हैं ,लेकिन अधिकारी और ठेकेदार हैं की काम नियम के तहत कराने के बजाय मनमाने ढंग से करा रहे हैं ।
शहर में ठेकदारों की मनमानी और पीडब्लूडी के अधिकारियों की उदासीनता के चलते आवागमन ध्वस्त हो गया है। हर दिन जनता परेशान हो रही है ,लेकिन पीडब्लूडी विभाग है की कान में तेल डाले बैठी है।
इन इलाकों का स्थलीय निरीक्षण एसडीओ और सब इंजीनियर ऑफिस में बैठकर फोन के माध्यम से कर रहे हैं ।शिकायत मिलने पर कार्यपालन अभियंता मधेश्वर प्रसाद ने एसडीओ के साथ ठेकेदारों को भी व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश फोन से दिए थे /लेकिन महीने बीतने के बाद अब भी इलाके की स्थिति ज्यों की त्यों बनी है। एसडीओ और सब इंजीनियर की कार्यशैली से एक बात तो साफ़ दिखाई दे रही है कि पीडब्लूडी ई.ई. का कंट्रोल इन पर नहीं है।