बिलासपुर । पुराना बस स्टैंड से 26 जनवरी को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने एक ऑटो पार कर दिया। ऑटो रिक्शा चोरी होने की शिकायत ऑटो चालक ने तारबाहर पुलिस से की है। जिस पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
रतनपुर क्षेत्र निवासी ऑटो चालक कृष्ण कन्हैया ने थाने में शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि ऑटो क्र मांक CG 10 T-2475 पुराना बस स्टैंड के पास खड़ा किया था। लेकिन कुछ देर बाद वह वहां पर नहीं था। स्टैंड में काफी खोजबीन करने के बाद भी ऑटो रिक्शा का कहीं पता नहीं चला। ऑटो रिक्शा को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। ऑटो चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई है।