बिलासपुर/ओड़िशा से तस्करी कर लाया जा रहा 100 किलो गांजा पकड़ा गया है। इसे बिलासपुर में सप्लाई करना था। क्राइम ब्रांच और तोरवा पुलिस की संयुक्त टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है /
पुलिस ने बताया कि आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांजा तस्कर ओड़िशा से बड़ी खेप लेकर बिलासपुर आ रहे हैं । सूचना पक्की होने के बाद क्राइम ब्रांच और तोरवा पुलिस ने टीम बनाई गई और बिलासपुर से मस्तूरी तक नाकाबंदी कर दी गई। तस्कर सफेद रंग के एसेंट कार में थे। शक के आधार पर उन्हें रोककर तलाशी ली गई, तो कार से करीब 100 किलो गांजा बरामद हुआ। कार में सवार चार तस्करों को मौके से दबोच लिया गया। उनकी पहचान जीवन कुमार पिता गोपाल साहू उम्र(19), हुसीकेश डंटा पिता दामादर (23) , सुसान्ता साहू पिता किरंजी साहू, अनिल बहरा पिता सुरो बहरा (19 ) निवासी के रूप उड़ीसा में हुई है।