बिलासपुर /मन के रोगों की औषधी है श्री राम कथा। उक्त उद्गार प्रवर संत विजय कौशल महाराज ने आज मंत्री अमर अग्रवाल के निवास स्थान राजेन्द्र नगर के प्रबुद्धजनों को वक्तव्य के दौरान कहीं। श्री महाराज ने कहा कि, रोग तो डाक्टर्स और वैद्य जांच लेते है, और उसकी औषधि भी रोगी को खाने के लिए भी दी जाती है, शरीर में मलने के लिए भी दी जाती है, परन्तु मन के रोग को बड़े बड़़े वैद्य और डाॅक्टर को भी नहीं पकड़ सकते है।
श्री राम कथा मानव जीवन को बदलने की औषधी है। श्री राम मानस कथा सुनकर आप कहां खड़े और उस जगह को सुधार कर सही राह चुनने का मार्ग है। इस कथा के माध्यम से चिंतन करें और जीवन में सही दिशा बतायेगा। मनुष्य की अज्ञानता के कारण गलत पाले में खड़े थे, कथा सुनकर जीवन में बदलाहट, परिवर्तन की सोच आ जाए, तो कथा सुनना सार्थक होगा। उन्होंने कहा कि, जैस कपड़ा गंदा होता है, तो धोने की इच्छा होती है, उसी प्रकार कथा सुनकर यदि हम अपने गलत मार्ग को, पतन के राह को छोड़कर सही दिशा, सही मार्ग का चयन कर सकें, यह राम कथा उसके लिए औषधी के रूप में है और इस राम कथा रूपी औषधी से अपने जीवन के मन की कलुष, बुराईयां, पतन रूपी बीमारियों को दूर कर एक स्वच्छ मन, निर्मल मन, स्वच्छ जीवन की शुरूवात कर सकते हैं ।
उन्होंने सभी को कल 28 जनवरी से प्रारंभ हो रही श्री राम कथा में सबको विशेष रूप से आमंत्रित किया और कहा कि, कथा के प्रथम दिवस का बड़ा महत्व होता है, इसलिए प्रथम दिवस के कथा का श्रवण अवश्य करें। इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिक, श्री राम कथा आयोजन समिति के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने महाराज जी को प्रणाम कर आर्शीवाद प्राप्त किया।
आरंभ में श्री राम चंद्र अग्रवाल एवं श्री श्याम अग्रवाल ने महाराज श्री को पुष्पहार पहनाकर आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान, संभागायुक्त पी.सी. महावर, कलेक्टर पी दयानंद, नगर निगम आयुक्त सौमिल रंजन चैबे, महापौर किशोर राय, सभापति अशोक विधानी, श्रीराम कथा आयोजन समिति के महेश अग्रवाल, संयोजक गुलशन ऋषि, गोपाल शर्मा, बेनी गुप्ता, रामदेव कुमावत, सी.ए.सुरेश गोयल, पाटिलापुत्र के एस.पी.सिंह, मनीष अग्रवाल, प्रवीण दुबे, अनिल शिवदसानी, सी.ए. सुरेन्द्र अग्रवाल, डाॅ भाटिया, सीएमओ श्री बोर्डे, हरीश केडिया, डाॅ लक्ष्मण शरण मिश्र, सुरेन्द्र गुम्बर, अनिल सलूजा, तविंदर पाल अरोरा, बजरंग लोहिया, जगदीश केडिया, शंकर पालीवाल, अधिवक्ता हर्षवर्धन, निवास खेडिया, राजेन्द्र अग्रवाल राजू, संजय दुबे, शिव कुमार अग्रवाल, प्रकाश ग्वालानी, श्याम शुक्ला, महेन्द्र जैन सहित शहर के गणमान्य श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित होकर महाराज श्री को नमन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री रामकथा समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।