बिलासपुर। 26 जनवरी के 69 वें वर्षगांठ में रतनपुर निवासी मनीराम बिजनौर (बढ़ई) ने गणतंत्र का सही मतलब जाना. जब आम आदमी पार्टी के लोकसभा कार्यालय का झंडारोहण करने लोकसभा अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंग ने उसे आमंत्रित किया . झंडा फहराने के बाद उसके समझ नहीं आ रहा था की वो ख़ुशी का इजहार कैसे करे
कहते तो सब हैं की भारत में जनता का शासन है पर हर मौके पर जनता के बजाय जनता के प्रतिनिधि उसका श्रेय और सम्मान ले जाते हैं क्या आपने कभी ऐसा सुना की किसी नेता ने अपने सामान किसी आम आदमी को दे दिया? ऐसा शायद नहीं होता है या बहुत कम होता है पर यहाँ हुआ है. आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष जसवीर ने अपने कार्यालय पर झंडा एक आम आदमी यानि समाज के सबसे अंतिम पंक्ति के आदमी से फहरवाकर सही मायने में गणतंत्र दिवस पर यह मिशाल पेश कर दी .
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंग ,कोषाध्यक्ष अरविंद पांडे, मीडिया प्रभारी इरफान सिद्दीकी ,अनु भा शर्मा ,रेखा भंडारी ,सुनंदा वर्मा ,ज्योति मरावी, सूर्यकांत निर्मलकर, नीलोत्पल शुक्ला, डीडी सिंह संजय अग्रवाल, अब्दुल अजीज परदेसी यादव ,शरद जायसवाल, यमन बंजारे ,अभय शर्मा ,संतोष शुक्ला, घनश्याम कौशिक, हितेश, पारितोष मजूमदार ,रवि देवांगन दीपांशु सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे |