बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय में आज शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की 69 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता ने कहा कि विद्याार्थियों का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता है। इस दिशा में विश्वविद्यालय अनवरत् प्रयास लगातार कर रहा है। इस विश्वविद्यालय के उत्थान के लिए वे पूरे मन व ह्नदय से लगातार काम करती रहेंगी। इस पुनीत अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय हेतु नई बस का शुभारंभ किया।