बिलासपुर । जिले में 69 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय बिलासपुर समेत सभी क्षेत्रों में जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया। शासकीय एवं अर्द्घशासकीय कार्यालयों में झंडावंदन हुआ। जिले के सभी स्कूल-कॉलेज में गणतंत्र पर्व धूमधाम से मनाया गया। बिलासपुर में कांग्रेस भवन तथा भाजपा कार्यालय में ध्वज फहराया गया। नगर निगम कार्यालय, कलेक्टोरेट, जिला पंचायत, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, एसडीएम कार्यालय समेत सभी थानों में ध्वज फहराकर सलामी ली गई।
शुक्रवार को जिले का मुख्य समारोह पुलिस मैदान में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री अमर अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल ने कलेक्टर पी.दयानंद एवं पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख के साथ परेड का निरीक्षण किया। मंत्री ने मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इसके बाद हर्षफायर एवं शांति के प्रतीक कपोत और रंग-बिरंगे गुब्बारों को मुख्य समारोह स्थल में उड़ाया गया। प्लाटूनों ने एक ताल में मार्च-पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं जिले के शहीदों के परिजनों को मंत्री ने शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। स्कूली बच्चों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।