
बिलासपुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर शुक्रवार को स्थानीय विभिन्न सरकारी कार्यालयों में शान से तिरंगा फहराया गया।कमिश्नर कार्यालय में कमिश्नर टीसी महावर, कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर पी.दयानंद ,आईजी कार्यालय में आईजी दीपांशु काबरा ,विकास भवन, टाउन हॉल और पम्प हाउस में महापौर किशोर राय , पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी आरिफ शेख ने झंडोतोलन किया।
वहीं तहसील मुख्यालयों सहित समस्त सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों पर बड़े मान के साथ तिरंगा फहराया गया।समस्त थानों सहित बैंक कार्यालयों,शिक्षण संस्थाओं व विभिन्न गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा भी तिरंगा फहरा कर सलामी दी गई।
वहीं गणतंत्र दिवस पर सोशल मीडिया का भी काफी बोलबाला रहा।व्हाट्सअप व फ़ेसबुक आदि के माध्यमों से भी काफी लोगों द्वारा बधाइयाँ दी गई।काफी संख्या में देश प्रेमियों द्वारा सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइलों को तिरंगा की शक्ल दी गई ।नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में होल्डिंग के माध्यम से लोगों द्वारा एक दूसरे को आज़ादी पर्व की बधाइयाँ दी गई।