नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के मुंडका में तीन फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 30 से अधिक दमकल की गाड़ियों आग बुझाने में जुटी है।
उन्होंने कहा कि तीन फैक्ट्रियों में आग लगी है जिनमें एक कबाड़ गोदाम तथा दो अन्य जूता बनाने में काम आने वाली सामग्री से जुड़े हैं।
उन्होंने कहा कि आग बुझाने का काम अभी भी जारी है। आग बुझाने के दौरान दो दमकलकर्मी मामूली रूप से झुलस गए हैं।