
बिलासपुर। 23 फरवरी की रात लगभग 11 बजे तिफरा सब्जी मंडी के पास ठेला लगाकर जीवन यापन करने वाले एक गरीब व्यक्ति एवं उसकी पत्नी को तीन दबंग व्यक्तियों ने रोक कर उसके साथ मारपीट किए और भाग खड़े हुए। सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार तिफरा (काली मंदिर के सामने)निवासी राजू साहू अपनी पत्नी के साथ ठेला लगाकर पापड़ ,अंडा एवं चना बेचकर अपने परिवार का पेट पालता है। बीते 23 फरवरी की रात लगभग 11 बजे वह पापड़ ,अंडा एवं चना बेचकर बंटी ढाबा के पास से होते हुए घर वापस आ रहा था तभी रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक लिया और बेवजह मारपीट करने लगे। करुणा की रिपोर्ट पर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।