बिलासपुर/ भारतीय जनता पार्टी, पश्चिम मंडल के महामंत्री आनंद दुबे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी कि भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल के पुण्य तिथि के अवसर पर 24 जनवरी दिन बुधवार को, कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनों को फल, कंबल एवं शॉल का वितरण किया गया एवं स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल को स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई.
इस अवसर पर एल्डरमैन मनीष अग्रवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व. लखीराम पूरे महाकौशल क्षेत्र (छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश) में भारतीय जनता पार्टी के भीष्म पितामह के रूप में जानें जाते रहें हैं. स्व. कुशाभाऊ ठाकरे, स्व. राजमाता सिंधिया एवं अटल, आडवाणी के साथ भाजपा को जनसंघ से लेकर सत्ता के लक्ष्य तक पहुंचाने में इनका अभूतपूर्व योगदान है. लखीराम अग्रवाल संगठन के कुशल शिल्पकार के साथ-साथ अपनी कर्तव्यपरायणता एवं सामाजिक कार्यों में सहयोग के लिए मिशाल माने जाते हैं. छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में इनकी अहम भूमिका एवं महत्वपूर्ण योगदान है. मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ क्षेत्र में भाजपा को स्थापित करने के लिए इन्होंने तन, मन एवं धन से अपना पूर्ण सहयोग और अविस्मरणीय योगदान दिया, ऐसे महान विभूति द्वारा लगाया भाजपा रूपी पौधा, आज सत्ता लक्ष्य प्राप्त कर वृक्ष का रूप धारण कर चुका है, आगे भी उनके आदर्शों एवं मार्गों पर चलकर सतत् उचाईयों की ओर बढ़ेंगे. हम सभी को भी उनके आदर्शों एवं उनके बताए मार्गों का अनुसरण करना चाहिए, यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
इस अवसर पर अजीत सिंह भोगल, आनंद दुबे, सहदेव कश्यप, सीमा पांडे, रमेश लालवानी, दीपक सिंग एवं आदित्य तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में सुशील श्रीवास्तव, सुभाष जेना, विकास शुक्ला, संजय गुप्ता, कमल जैन, संजीत मिश्रा, ध्रुव कोरी, विजय यादव, सुरेश वाधवानी, हेमंत कलवानी, प्रकाश जिज्ञासी, अमित चतुर्वेदी, अखिलेश यादव, विजय यादव, प्रशांत यादव, पिंटू महिलागे, पप्पू ठाकुर, सुखविंदर सिंह बिट्टू, शशांक चौहान, राजू मतलानी , प्रमोद शर्मा, कुंदन सिंह, श्रीमती उषा भांगे, सीमा पांडे, प्रतिभा मिश्रा, रानी सिंह, ममता काले सहित वृद्ध आश्रम के निवासरत बुजुर्ग जन एवं भाजपा पश्चिम मंडल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.