
सूरजपुर(विष्णु कसेरा) -दीपक सोनी के निर्देशन में आज प्रतापपुर विकासखण्ड के मिनी स्टेडियम भवन में स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग मंत्री डाॅ. प्रेमसाय के मुख्य अतिथि में कुल 64 जोड़े जिसमें 01 ईसाई जोड़ा भी अपने-अपने वैदिक रिती-रिवाज के अनुसार विवाह सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह ने नव दम्पतियोें को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।
भैयाथान विकासखण्ड के सामुदायिक भवन में विधायक भटगांव पारसनथ राजवाड़े के मुख्य अतिथि में कुल 13 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह के मुख्य अतिथ्य में मुख्यमंत्री कन्या विवाह सह महिला जाग्रति शिविर का आयोजन ग्राम पोड़ी विकासखण्ड सूरजपुर में किया गया कार्यक्रम में 36 जोड़ो का सामुहिक विवाह हिन्दू धर्म के रिती-रिवाजों के अनुरूप कराया गया।
कार्यक्रम में विधायक द्वारा बताया गया कि मसज में अति निर्धन कन्याओं के विवाह का जिम्मा सरकार ने उठाया है। शासन से नव दम्पति को बर्तन, कपड़ा, जेवरात व अन्य घरेलू उपयोग की सामग्री दी जाती है। जो अनुकरणीय कार्य है। सभी यूगल जोड़ो का आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मुक्तानंद खुटे, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती प्रभा लकडा़, परियोजना अधिकारी श्रीमती सरीता सिंह सहित जन प्रतिनिधि बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।